
जमशेदपुर।शहर के बर्मामाइंस दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित पारंपरिक बर्मामाइंस मेला 2025 का आज भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के साथ ही पूरे मेला परिसर में रौनक छा गई और झूले, करतब, खाने-पीने के स्टॉल तथा मनोरंजन के साधनों की धूम मच गई।
48 वर्षों से जारी परंपरा
बर्मामाइंस मेला का आयोजन पिछले 48 वर्षों से दुर्गा पूजा के अवसर पर होता आ रहा है। यह मेला जमशेदपुर की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। नवरात्र और दुर्गा पूजा के दौरान आयोजित यह मेला न सिर्फ स्थानीय निवासियों बल्कि आसपास के इलाकों से आने वाले लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होता है। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ समिति के कोषाध्यक्ष उमेश सिंह, चिंटू सिंह, शंकर सिंह, सूरज सिंह, चंदन उपाध्याय और शंभू प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने मेले के शांतिपूर्ण आयोजन और वर्षों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।महिला सदस्यों में लक्ष्मी यादव और कैलाशपति मिश्रा की सक्रिय भागीदारी रही, वहीं पूर्व सदस्य राजकुमार, भीम, संतोष सिंह, रितेश झा समेत कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। सभी ने अपने-अपने स्तर से योगदान देकर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
झूले बने आकर्षण के केंद्र
मेला परिसर में इस बार भी बच्चों और युवाओं के लिए कई आकर्षक झूले लगाए गए हैं। करतब दिखाने वाले कलाकार, खाने-पीने के स्टॉल और स्थानीय व्यंजनों के स्वाद ने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया है। बच्चों के लिए विशेष झूले और खेलकूद के साधनों की वजह से पूरे परिसर में उल्लास और चहल-पहल बनी हुई है।
आज होगा भव्य पंडाल का उद्घाटन
बर्मामाइंस दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाए गए भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन 29 सितंबर को किया जाएगा। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और अपने करकमलों से पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे। समिति पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार का पंडाल अपनी अनोखी थीम और भव्यता के कारण श्रद्धालुओं व आगंतुकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगा।