
कांड्रा: कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखना सिंह घाटी में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहे एक टिप टेलर (मालवाहक वाहन) ने लापरवाही से ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे एक बुलेट सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलेट सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया।
राहगीरों ने दी पुलिस को सुचना
दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को सड़क के बीच से हटाया और तत्काल कांड्रा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल युवक को अपने पेट्रोलिंग वाहन में चढ़ाया और उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। पुलिस और राहगीरों की इस त्वरित कार्रवाई से घायल को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी।
घायल की पहचान बाकी, बुलेट का रजिस्ट्रेशन नंबर मिला
हादसे के शिकार हुए युवक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है, क्योंकि वह टक्कर के बाद से ही बेहोश है। हालांकि, पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर खंगाला। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता चला है कि यह बाइक पार्वती घाट, जुगसलाई के सागर लोहरा के नाम पर दर्ज है।हादसे में बुलेट का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जो टक्कर की तीव्रता को दर्शाता है।
टिपर जब्त, जांच जारी
दुर्घटना को अंजाम देने वाले टिप टेलर वाहन को पुलिस ने तत्काल अपने कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह टिपर चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही से ओवरटेक करने की कोशिश बताई जा रही है।कांड्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के संबंध में आगे की जांच कर रही है। पुलिस अब घायल युवक की पहचान सुनिश्चित करने और टिपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में जुटी है।