जमशेदपुर में ‘स्नेचर गिरोह’ फिर सक्रिय: 24 घंटे में दो बड़ी घटनाएं, पुलिस पर उठे सवाल

Spread the love

जमशेदपुर: शहर में स्नेचर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं, जिसने पिछले 24 घंटे के भीतर दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर कदमा थाना क्षेत्र की पुलिस को खुली चुनौती दी है। इन लगातार हो रही छीना-झपटी की घटनाओं ने न केवल लोगों, खासकर महिलाओं, में दहशत पैदा कर दी है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

24 घंटे में दो बड़ी वारदातें


स्नेचरों ने पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है जिसमे की शुक्रवार सुबह बदमाशों ने कदमा-सोनारी लिंक रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकले फुटबॉल खिलाड़ी रामदेव को निशाना बनाया। उन्हें हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए वही शनिवार को दूसरी घटना फार्म एरिया रोड नंबर दस में हुई। यहां सुधा राव नामक महिला जब सड़क पर थीं, तभी बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन छीन ली। सुधा राव के अनुसार, छीने गए इन गहनों की कीमत करीब 4 लाख रुपये के आसपास थी।

स्थानीय लोगों और महिलाओं में आक्रोश

इन दोहरी घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। विशेष रूप से महिलाओं ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। सुधा राव की पड़ोसियों ने शिकायत की कि बार-बार पुलिस को क्षेत्र में हो रही वारदातों की शिकायत किए जाने के बावजूद भी पुलिस सक्रिय नहीं है।महिलाओं का कहना है कि पुलिस हर घटना का ठीकरा नशेड़ियों के सिर मढ़ रही है, लेकिन वह इस बात पर लगाम लगाने में असफल है कि आखिर क्षेत्र में नशे का कारोबार किसके इशारे पर फल-फूल रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही नशेड़ी राह चलती महिलाओं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल

एक के बाद एक, 24 घंटे के भीतर छिनताई की दो-दो घटनाओं ने स्पष्ट रूप से पुलिस की कार्यशैली और गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिक अब यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि पुलिस इन दोनों मामलों का कब तक खुलासा करती है और इन सक्रिय स्नेचर गिरोहों पर नकेल कसने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है।

More From Author

इंडो डेनिश टूल रूम में दीक्षांत समारोह आयोजित ,89 छात्र – छात्राओं को मिला प्रमाणपत्र

चाईबासा एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की सुनवाई टली, अब 9 अक्टूबर को होगा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.