
सरायकेला: पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कपाली ओपी थाना क्षेत्र के साततल्ला मैदान, डांगोडीह से एक सक्रिय और कुख्यात अपराधी मो. साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कपाली और आजादनगर का यह कुख्यात अपराधी साततल्ला मैदान में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
छापेमारी में लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ा गया
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल अरविंद बिनहा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का तत्काल गठन किया गया। टीम ने बिना देरी किए साततल्ला मैदान में त्वरित कार्रवाई की और अपराधी मो. साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को एक लोडेड पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर एक अन्य लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा गोलियां भी बरामद की हैं। इसके अलावा, अपराधी के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
हत्या के प्रयास और लूट सहित पांच मामले दर्ज
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि गिरफ्तार साजिद अंसारी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे अपराधों की कई प्राथमिकी शामिल हैं।एसपी ने जानकारी दी कि साजिद अंसारी के खिलाफ चांडिल और आजादनगर थाना में वर्ष 2014 से लेकर 2024 तक की अवधि में कुल पाँच मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को आयुध अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने इस गिरफ्तारी को कपाली क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
छापेमारी दल में शामिल सदस्य
इस सफल छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद बिनहा, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह और हसनैन अंसारी, टाइगर मोबाइल के जवान बिपुल कुमार तिवारी और दस्तगीर आलम, तथा तकनीकी शाखा सरायकेला-खरसावां के कर्मी अशोक यादव और संजय कुमार सरदार शामिल थे।