पारदर्शिता और जनभागीदारी को बढ़ावा: पूर्वी सिंहभूम में ‘ग्राम संपत्ति पोर्टल’ लॉन्च

Spread the love

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में चल रही सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जनसहभागिता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। उपायुक्त (DC) कर्ण सत्यार्थी की पहल पर, जिले में सभी विभागों के तहत क्रियान्वित हो रही योजनाओं की प्रगति और विवरण जनता के लिए तुरंत उपलब्ध कराने हेतु ‘ग्राम संपत्ति’ वेब-पोर्टल (https://jamshedpurgramsampati.in/) शुरू किया गया है।

योजनाओं की जानकारी अब एक क्लिक और स्कैन पर

उपायुक्त ने बताया कि #GramSampati पोर्टल एक नया डिजिटल पटल है जिसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिलेगा। इस पहल का सबसे नवीन पहलू यह है कि प्रत्येक संरचना पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। नागरिक इस क्यूआर कोड को स्कैन कर संबंधित योजना की जानकारी, प्रगति देख सकेंगे और सबसे महत्वपूर्ण, अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव सीधे साझा कर सकेंगे।पोर्टल का मुख्य उद्देश्य कार्य-निष्पादन की वास्तविक स्थिति, जिम्मेदार निकायों की सूचना और लाभार्थियों को सीधे प्रतिक्रिया देने की सुविधा उपलब्ध कराना है।

जवाबदेही और गुणवत्ता नियंत्रण

उपायुक्त ने जोर दिया कि यह पोर्टल न केवल योजनाओं की वास्तविक स्थिति का निरंतर और विश्वसनीय रिकॉर्ड बनाएगा, बल्कि जनता-आधारित फीडबैक से गुणवत्ता नियंत्रण और शिकायत निवारण में तेज़ी आएगी।यह पोर्टल प्रशासनिक निगरानी को प्रभावी बनाएगा, क्योंकि इसका उपयोग समीक्षात्मक बैठकें, निधि प्रवाह के निरीक्षण और अधिकारी स्तरीय निर्णयों के लिए भी किया जाएगा, जिससे योजना क्रियान्वयन में जवाबदेही और पारदर्शिता दोनों मजबूत होंगी। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जब भी वे किसी नई या पूर्ण परियोजना की संरचना पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करें, तो प्रतिक्रिया और रेटिंग अवश्य दें, क्योंकि यह सूचनाएं सुधार और समयोचित कार्यवाही में निर्णायक भूमिका निभाएंगी।

पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि की प्रक्रिया

पोर्टल पर डेटा को सटीक और निरंतर रखने के लिए एक मजबूत प्रक्रिया बनाई गई है:

क्रियान्वित करने वाले विभाग/एजेंसियाँ: जिला परिषद, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, विशेष प्रमंडल इत्यादि जैसे सभी अभियंत्रिकी विभागों को यूजर-आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए गए हैं।

अपडेटिंग प्रक्रिया: प्रथम प्रविष्टि कार्यपालक अभियंता के यूजर-आईडी से की जाएगी, जबकि क्षेत्रीय स्तर पर एई (AE) और जेई (JE) साइट पर जाकर निरंतर प्रगति अपलोड करेंगे।

क्यूआर कोड की भूमिका: प्रत्येक संरचना पर मौजूद क्यूआर कोड योजनागत सभी विवरणों को दिखाएगा। यह नागरिकों को उस परियोजना के बारे में रेटिंग, सुझाव व शिकायत दर्ज करने की सुविधा देगा, जिससे विभाग को तत्काल सूचना प्राप्त होगी और आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा सकेगी।

वर्तमान स्थिति (पोर्टल एंट्री)
पोर्टल पर अब तक की प्रविष्टि स्थिति इस प्रकार है:

विवरण संख्या
जिले में कुल प्रविष्टियाँ 1141
वर्तमान में संचालित योजनाएँ 468
पूर्ण हो चुकी योजनाएँ 673

More From Author

चाईबासा एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की सुनवाई टली, अब 9 अक्टूबर को होगा फैसला

सरायकेला पुलिस को बड़ी सफलता: कुख्यात अपराधी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.