
आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया के लाल बिल्डिंग स्थित आदर्शनगर में गुरुवार रात एक विवाहिता के भाई को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसने शुक्रवार शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बिहार से बहन से मिलने आया था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पुटुस कुमार (34) के रूप में हुई है, जो बिहार के नालंदा से अपनी बहन रिशू कुमारी से मिलने आदित्यपुर आया था। पुटुस पहले अपने बड़े भाई के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने आया था।बहन रिशू कुमारी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे पुटुस उससे मिलने उसके घर आदर्शनगर गया था। इसी दौरान, रिशू के ससुर दशरथ प्रसाद और पुटुस के बीच किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी हो गई।
कहासुनी ने लिया हिंसक रूप
विवाद इतना बढ़ गया कि रिशू के ससुर दशरथ प्रसाद ने आवेश में आकर चाकू से पुटुस कुमार पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल पुटुस को आनन-फानन में परिजन द्वारा टाटा मेन अस्पताल (TMH) ले जाया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद, इलाज के दौरान शुक्रवार शाम उसकी मौत हो गई। पुटुस के शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
आरोपी ससुर हिरासत में, पूछताछ जारी
विवाहिता रिशू ने बताया कि आपसी विवाद के कारण उसके ससुर ने उसके भाई पर जानलेवा हमला किया।घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी ससुर दशरथ प्रसाद को हिरासत में ले लिया है और उनसे घटना के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है।