
आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित मांझी टोला बस्ती की रैन बसेरा कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मकान संख्या 41 में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी शनिवार देर शाम कॉलोनीवासियों को तब हुई, जब उन्हें फ्लैट के भीतर कुछ असामान्य लगा।
पत्नी के जाने के बाद था तनाव में
बताया जाता है कि मृतक की उम्र करीब 55 से 60 वर्ष के बीच थी और वह पिछले पांच माह से इस फ्लैट में किराए पर रह रहा था। स्थानीय निवासियों के अनुसार, मृतक की पत्नी तीन-चार दिन पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से वह गहरे तनाव में था। आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
कुत्तों के कारण शव निकालने में हुई परेशानी
आत्महत्या की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस को शव को तत्काल कब्जे में लेने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। इसका कारण था मृतक के घर के भीतर 8 से 10 पालतू कुत्तों का मौजूद होना, जो हिंसक हो रहे थे।थाना प्रभारी ने बताया कि कुत्तों के हिंसक होने के कारण शव को तुरंत निकालना सुरक्षित नहीं था। उन्होंने बताया कि पहले कुत्तों को नियंत्रित करने की उचित व्यवस्था की जाएगी, उसके बाद ही रविवार को पोस्टमार्टम और पहचान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मृतक की पहचान बनी चुनौती
यह मामला इसलिए भी पेचीदा हो गया है क्योंकि मृतक की पहचान सुनिश्चित करना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक का कॉलोनी में किसी से कोई खास मेलजोल नहीं था, जिसके चलते कॉलोनी में कोई भी व्यक्ति उसका नाम तक नहीं जानता। वहीं, मकान मालिक भी इस वक्त शहर से बाहर हैं।घटना के बाद रैन बसेरा कॉलोनी में डर और शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।