रन फॉर गजराज’ का सफल आयोजन: जमशेदपुर में दलमा मैराथन से हाथियों के संरक्षण का संदेश

Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड सरकार के वन विभाग द्वारा दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में हाथियों के संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दलमा मैराथन का सफल आयोजन किया गया। इस दौड़ को रन फॉर गजराज नाम दिया गया, जिसके माध्यम से वन्य जीव और मानव के बीच सौहार्द स्थापित करने का संदेश दिया गया।

शहरबेड़ा से हुआ शुभारंभ

मैराथन का आयोजन दलमा पहाड़ की तराई में स्थित शहरबेड़ा फुटबॉल मैदान से किया गया। इस दौड़ को क्षेत्र की विधायिका सविता महतो, जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, और गज परियोजना के उप निदेशक सबा आलम अंसारी समेत कई गणमान्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह 16 किलोमीटर की मैराथन दौड़ दलमा के तमाम तराई इलाकों से होते हुए वापस शहरबेड़ा फुटबॉल मैदान में आकर समाप्त हुई, जिसमें धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

संरक्षण का सफल प्रयास: विधायिका सविता महतो

इस अवसर पर विधायिका सविता महतो ने वन विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “झारखंड सरकार और वन विभाग का यह सफल प्रयास है, जिसके माध्यम से हाथियों के संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि लोगों में इन विशालकाय जीवों के प्रति सम्मान और संरक्षण का भाव जागृत हो।”

जागरूकता और पर्यटन को बढ़ावा

गज परियोजना के उप निदेशक सबा आलम अंसारी ने बताया कि वन विभाग दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में हाथियों के संरक्षण के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।उन्होंने कहा, “इस मैराथन जैसे आयोजनों से लोगों के बीच जागरूकता बढ़ेगी, साथ ही इस खूबसूरत क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी भी इन संरक्षण प्रयासों में सक्रिय सहयोग दे रही है।

विजेताओं को किया गया सम्मानित

यह मैराथन दौड़ मेंस (पुरुष) और विमेंस (महिला) दोनों श्रेणियों में आयोजित की गई। दोनों ही श्रेणियों में प्रथम से लेकर पाँचवें स्थान तक के विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पुरुष वर्ग के विजेता:

स्थानविजेता का नामराज्य
1रवि कुमार पाललखनऊ (उत्तर प्रदेश)
2रोहित सरोजउत्तर प्रदेश
3अक्षय कुमारउत्तर प्रदेश
4गणेश कुमारउत्तर प्रदेश
5मुकेश कुमारराजस्थान

More From Author

आदित्यपुर : रैन बसेरा कॉलोनी में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर: राष्ट्रीय इंटक महिला विंग ने महिला कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण, सम्मानित भी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.