
चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर रविवार को नारगाडीह के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार हाइवा ने पहले एक युवक को जोरदार टक्कर मारी और फिर भागने के प्रयास में एक दुकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना नारगाडीह के पास हुई। तेज गति से जा रहे अनियंत्रित हाइवा ने सबसे पहले सुनील टुडू नामक एक युवक को जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि सुनील टुडू गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को नजदीकी चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
भागने की कोशिश में दुकान ध्वस्त, बड़ा नुकसान
हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित मधुसूदन सिंह सरदार की दुकान में जोरदार टक्कर मारते हुए अंदर घुस गया। इस टक्कर से दुकान पूरी तरह से ढह गई।गनीमत रही कि दुकान मालिक मधुसूदन सिंह सरदार इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। यदि वह उस समय दुकान में होते, तो एक और बड़ा हादसा हो सकता था।
चालक फरार, हाइवा जब्त
हादसे के तुरंत बाद, हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के कारण दुकान मालिक को लगभग सवा लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा दल-बल के साथ नारगाडीह पहुँचे। उन्होंने दुर्घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।