
बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा पंचायत अंतर्गत चौरंगी में इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन विशेष रूप से भव्य होने जा रहा है। चौरंगी सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी इस वर्ष अपना 36वां स्थापना वर्ष मना रही है और इस अवसर को यादगार बनाने के लिए तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
चौरंगी का दुर्गा पूजा पंडाल तीन पंचायतों – मौदा, पाथरी और बनकाटा – का एकमात्र पंडाल है, जहां क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। समिति के सह-सचिव रामचंद्र हेंब्रम ने बताया कि इस वर्ष पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के अनुभवी कारीगरों द्वारा किया जा रहा है, जो पंडाल को दुल्हन की तरह आकर्षक विद्युत सज्जा से सुसज्जित करेंगे।
80 तोला चांदी और 5 तोला सोने का मुकुट आकर्षण का केंद्र
चौरंगी दुर्गा पूजा की खासियत है कि यहां देवी दुर्गा को 80 तोला चांदी और 5 तोला सोने से निर्मित मुकुट पहनाया जाता है। यह मुकुट समाजसेवी स्व. भवानी देवी द्वारा दान किया गया था, जो हर वर्ष श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहता है। इसके अलावा अन्य देवी-देवताओं के लिए भी चांदी और सोने के मुकुट तैयार किए गए हैं।
तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम
पूजा के दौरान तीन दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें स्थानीय कलाकारों के लोकनृत्य, नाटक, गीत-संगीत और अन्य प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी। आयोजन समिति का कहना है कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला एवं युवा कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा।
सुरक्षा और व्यवस्था पुख्ता
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समिति ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। 60 से अधिक वॉलंटियर्स को चयनित स्थानों पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा पंडाल परिसर में उचित प्रकाश, पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी की जाएगी। पूजा के समापन पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।पूजा को भव्य और सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ गिरि, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह मुंडा, सचिव स्नेहांसु मिंटू पाल, संयोजक भूपति नायक, कोषाध्यक्ष सत्येन माइती, सह सचिव रामचंद्र हेंब्रम सहित दर्जनों सदस्य दिन-रात जुटे हुए हैं। समिति का लक्ष्य है कि इस वर्ष का आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से विशेष हो, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी यादगार साबित हो।आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पूजा में शामिल होकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।