
जमशेदपुर।कदमा एयरबेस कॉलोनी स्थित ब्रह्मानंद भवन में शनिवार को गुरु ब्रह्मानंद शास्त्री की 98वीं जयंती के उपलक्ष्य में 25 जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस पुनीत अवसर पर गुमला और संथाल परगना जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों से आए इन 25 जोड़ों को विवाह बंधन में बांधा गया।
100वीं जयंती की ओर अग्रसर
ब्रह्मानंद भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मोनू भट्टाचार्य ने बताया कि गुरु ब्रह्मानंद शास्त्री का जन्म 1928 में हुआ था और 2028 में उनकी 100वीं जयंती पूरी होगी।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शास्त्री जी की जयंती हर वर्ष 25 अक्टूबर को मनाई जाती है। संस्था ने उनकी 100वीं जयंती का उत्सव 3 वर्ष पूर्व से ही मनाना शुरू कर दिया है।
तीन दिवसीय आयोजन
विवाह समारोह से पहले, शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय विशेष अनुष्ठान आयोजित किए गए जिसमें 21, 22 एवं 23 अक्टूबर को अखंड हरी नाम कीर्तन का आयोजन किया गया।24 अक्टूबर को गुरुवाणी का आयोजन किया गया।25 अक्टूबर को 98वीं जयंती के उपलक्ष्य में सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया।
समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने किया कन्यादान
इस सामूहिक विवाह समारोह में समाज के प्रतिष्ठित एवं संभ्रांत परिवार के लोगों ने आगे बढ़कर कन्यादान की रस्म निभाई, जिससे यह आयोजन और भी गरिमामय बन गया। नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए उनके परिवारजन और काफी संख्या में स्थानीयवासी मौजूद थे।
