
जमशेदपुर। गोविंदपुर में स्थित नवयुवक काली पूजा समिति द्वारा आयोजित काली पूजा के स्वर्ण जयन्ती वर्ष (50वें वर्ष) के उपलक्ष्य में, छठ महापर्व के पावन अवसर पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसने गोविंदपुर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।कार्यक्रम में देश के मशहूर बिहारी लोकगायक गोलू राजा और लोकगायिका बबीता सागर अपनी प्रस्तुति देने पहुँचे। गोलू राजा ने कार्यक्रम से पूर्व माँ काली का आशीर्वाद लिया।
हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति
भजन संध्या में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने गोलू राजा और बबीता सागर के मधुर भजनों और छठ गीतों का आनंद लिया। कलाकारों के मंच पर आते ही पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
अतिथियों ने किया स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत में आए विशिष्ट अतिथियों ने लोकगायकों का स्वागत किया और भजन संध्या का शुभारंभ किया। मंच पर उपस्थित अतिथियों में विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद् सदस्य डॉ. परितोष, समिति के अध्यक्ष शंभु सिंह, महासचिव शैलेंद्र सिंह, समाजसेवी सुनील सिंह, अशोक सिंह, राम नवमी सिंह, रमन सिंह, राधे श्याम सिंह और उदय यादव शामिल थे।इन सभी अतिथियों ने कलाकारों को शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।
