गम्हरिया में अरका जैन यूनिवर्सिटी के खिलाफ झामुमो का जोरदार प्रदर्शन, ‘बस में बैठी छात्रा के दुर्व्यवहार और प्रबंधन की दबंगई’ का आरोप

Spread the love

गम्हरिया । सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया थाना क्षेत्र के केपीएस मोड़ पर सोमवार को आरका जैन यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी की बसों को रोककर प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए और सुरक्षा की मांग की।

सेब का छिलका फेंकने पर विवाद, ग्रामीण को मिली धमकी

झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा मांझी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि विवाद की शुरुआत बीते शुक्रवार को हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी की बस में बैठी एक छात्रा ने सेब का छिलका सड़क पर फेंक दिया, जिससे पीछे चल रहे एक ग्रामीण के चेहरे पर चोट लग गई। जब ग्रामीण ने आपत्ति जताई तो छात्रा ने धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं अपने पापा से कहकर सबक सिखाऊंगी।

यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर बदसलूकी का आरोप

इस घटना की शिकायत जब झामुमो प्रतिनिधियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से की, तो प्रबंधन की ओर से कथित रूप से उन्हें धमकाया और कार्यालय से बाहर निकाल दिया।झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा मांझी ने कहा कि प्रबंधन की इस “दबंगई” और बस चालकों की लापरवाही के कारण स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले भी इसी मार्ग पर एक ग्रामीण भरत मंडल की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद बस चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाते हैं।प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया और सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

More From Author

घाटशिला में आदिवासी भूमिज-मूंडा समाज का मिलन समारोह, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार को बताया ‘आदिवासी विरोधी’

अफीम की अवैध खेती पर नकेल कसने के लिए सरायकेला-खरसावां पुलिस का “प्री कल्टीवेशन ड्राइव” अभियान जारी, तीसरा चरण शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.