
सरायकेला-खरसावां: सरायकेला-खरसावां जिले की कुचाई थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक युवक और एक नाबालिग को चोरी की मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है।
वाहन जांच के दौरान देसी कट्टा हुआ बरामद
इस कार्रवाई की जानकारी मंगलवार को एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।एसडीपीओ ने बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका गया।तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।
चोरी के वाहन और अपराधी की पहचान
पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम खुलासे किए। युवक का नाम मंगल सिंह मुंडा उर्फ चौड़े है, जबकि उसका साथी नाबालिग है। पूछताछ के क्रम में यह पाया गया कि उनके पास मौजूद मोटरसाइकिल चोरी की है। इसके अलावा, उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का एक ट्रैक्टर भी बरामद किया है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने पूछताछ पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है आरोपी युवक मंगल सिंह मुंडा उर्फ चौड़े को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है वही नाबालिग आरोपी को रिमांड होम भेजा जा रहा है।एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास और इस चोरी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।
