
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के महेंद्र अपार्टमेंट में बुधवार को हुई बड़ी चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में रहने वाले कारोबारी ऋषभ सिंह के घर से करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गई।
परिवार वर्कशॉप में गया था पूजा करने , चोरों ने घर को बनाया निशाना
मिली जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कारोबारी ऋषभ सिंह अपने परिवार के साथ वर्कशॉप में पूजा-अर्चना के लिए गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में धावा बोला।परिवार के लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर में प्रवेश करने पर चारों अलमारियों के ताले भी टूटे पाए गए। जांच में सामने आया कि घर से करीब 8 लाख के जेवरात और 2 लाख रुपये नकद गायब हैं।
फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची , सीसीटीवी फुटेज की भी हुई जांच
घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और घर से सबूत इकट्ठे किए गए। साथ ही अपार्टमेंट और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों का सुराग मिल सके।इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार बल्कि पूरे अपार्टमेंट और आसपास के इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया है। अन्य निवासी अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं और अपार्टमेंट प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जल्द गिरफ्तारी का दावा
गोलमुरी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।