
कुकडू: कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज ने शुक्रवार को एक बार फिर अपना आंदोलन तेज कर दिया है. कुकडू प्रखंड के हेसालौंग रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के लोग इकट्ठा हुए और रेल ट्रैक जाम कर दिया, जिससे रेलवे का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया.आंदोलनकारी ढोल-नगाड़ों के साथ स्टेशन पहुंचे और उन्होंने हेसालौंग स्टेशन पर बरकाकाना ट्रेन को रोक दिया. इस अचानक हुए प्रदर्शन से स्टेशन परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.आंदोलन की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे. प्रशासन फिलहाल स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त कराने का प्रयास कर रहा है.कुड़मी समाज लंबे समय से खुद को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग कर रहा है, जिसके लिए वे कई बार विरोध प्रदर्शन और रेल रोको आंदोलन कर चुके हैं. यह आंदोलन भी उसी मांग का हिस्सा है.