
जमशेदपुर: शहर के प्रतिष्ठित करीम सिटी कॉलेज ने एक बार फिर प्लेसमेंट के क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहराया है। कॉलेज के वाणिज्य विभाग की सत्र 2021-2024 की छात्रा सारा मन्ना का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कंपनी ऋणाया रिफाइनिंग एलएलपी में हुआ है। सारा को कंपनी द्वारा ₹5,37,000 (पांच लाख सैंतीस हजार रुपये) का वार्षिक वेतन ऑफर किया गया है।
दिसंबर 2025 की प्लेसमेंट ड्राइव में मिली सफलता
सारा मन्ना का यह चयन दिसंबर 2025 में आयोजित कॉलेज की ‘ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव’ के दौरान हुआ। कंपनी द्वारा आयोजित कई कड़े तकनीकी राउंड और साक्षात्कार को सफलतापूर्वक पार करने के बाद उन्हें फाइनेंस एसोसिएट के महत्वपूर्ण पद के लिए चुना गया। उनकी इस सफलता ने कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का संचार किया है।
प्रिंसिपल ने दी बधाई: ‘संस्थान के लिए गर्व का क्षण’
इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रियाज़ ने सारा मन्ना को बधाई दी। उन्होंने कहा सारा की यह सफलता कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता और करियर-उन्मुख शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र कॉर्पोरेट जगत की बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार हैं और बेहतरीन पैकेज हासिल कर रहे हैं।
प्लेसमेंट टीम की अहम भूमिका
कॉलेज की प्लेसमेंट टीम ने भी सारा मन्ना को उनकी कड़ी मेहनत और सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी है। टीम के सदस्यों ने कहा कि कॉलेज लगातार छात्रों के कौशल विकास पर ध्यान दे रहा है, ताकि वे वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। उन्होंने सारा के उज्ज्वल और सफल पेशेवर भविष्य की कामना की।
विद्यार्थियों में खुशी की लहर
सारा की इस उपलब्धि से वाणिज्य विभाग के छात्रों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और बड़ी कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं, जिससे छात्रों को बेहतर करियर विकल्प मिलेंगे।
