
जमशेदपुर: टेल्को थाना अंतर्गत खरकाई रोड में हुए सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को जमशेदपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपसी रंजिश और पुराने विवाद का बदला लेने के लिए दोस्तों ने ही मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
प्रतिशोध की आग में हुई सोहैल अली की हत्या
मामले का विस्तृत खुलासा करते हुए जमशेदपुर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि मृतक सोहैल अली (निवासी जुगसलाई) की हत्या उसके ही पुराने दोस्तों ने मिलकर की थी। पुलिस ने इस मामले में ऋषि दलई, जसबीर सिंह और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है।एसपी के अनुसार, सोहैल और इन तीनों आरोपियों के बीच पहले से गहरी दोस्ती थी। हालांकि, कुछ समय पहले इनके बीच किसी बात को लेकर हिंसक झड़प और मारपीट हुई थी। इसी मारपीट का बदला लेने और सोहैल को रास्ते से हटाने के लिए आरोपियों ने हत्या की साजिश रची और मौका मिलते ही खरकाई रोड में उस पर हमला कर दिया।
वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद
गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन धारदार हथियार बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि इन्हीं हथियारों से सोहैल पर ताबड़तोड़ हमला किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने साक्ष्यों को छिपाने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस की फॉरेंसिक और टेक्निकल टीम ने विफल कर दिया।
एक आरोपी अब भी फरार, पुलिस दे रही दबिश
सिटी एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल चार लोग शामिल थे। तीन को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी वर्तमान में फरार है। पुलिस की विशेष टीमें फरार आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। सिटी एसपी ने दावा किया है कि बहुत जल्द चौथा आरोपी भी सलाखों के पीछे होगा।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
पकड़े गए तीनों आरोपियों—ऋषि, जसबीर और लवप्रीत को पुलिस ने मंगलवारको कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया गया है। पुलिस अब फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी और मामले की चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया में जुटी है।
