
आनंदपुर : मनोहरपुर से सिमडेगा तक बन रहे नेशनल हाईवे (NH-320D) के चौड़ीकरण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं और सड़क पर धूल के गुबार से परेशान ग्रामीणों का धैर्य बुधवार को जवाब दे गया। भाजपा जिला मंत्री सुशीला टोप्पो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं और सैकड़ों ग्रामीणों ने आनंदपुर प्रखंड के भालूडूंगरी चौक पर मुख्य सड़क को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया।
जाम से थमी रफ्तार, यात्री हुए परेशान
बुधवार सुबह शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सवारी बसों से लेकर मालवाहक और छोटी-बड़ी गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। सड़क निर्माण के दौरान उड़ती धूल से त्रस्त ग्रामीणों ने संवेदक (ठेकेदार) और एनएचएआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यात्रियों को इस भीषण धूल और जाम के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
प्रशासन की मौजूदगी में हुई त्रिपक्षीय वार्ता
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और प्रखंड कार्यालय द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट रविंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी प्रिंस झा, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार और सुबोध कुमार ने आंदोलनकारियों और सड़क निर्माण कंपनी के देखरेख कर्ता के बीच वार्ता कराई।निर्माण कंपनी ने आश्वासन दिया कि अगले तीन दिनों के भीतर अतिरिक्त टैंकर मंगाकर सुबह, दोपहर और शाम नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण कार्य में जो भी तकनीकी खामियां और अनिमितताएं हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाएगा।
सुशीला टोप्पो की चेतावनी: “धूल से लोग हो रहे बीमार”
भाजपा जिला मंत्री सुशीला टोप्पो ने निर्माण कंपनी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क पर उड़ती धूल के कारण राहगीर न केवल दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, बल्कि गंभीर श्वसन बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा अगर तीन दिनों के भीतर नियमित जलापूर्ति और छिड़काव शुरू नहीं हुआ, तो मनोहरपुर से सिमडेगा तक पूरे नेशनल हाईवे को अनिश्चितकालीन रूप से जाम कर दिया जाएगा। हम संवेदक की मनमानी की शिकायत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और जिले के उपायुक्त से भी करेंगे।
आवागमन हुआ सुचारु
आश्वासन मिलने के बाद पुलिस बल ने जाम को हटवाया और सड़क पर यातायात को पुनः सुचारु कराया। इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उमेश रवानी, जिला उपाध्यक्ष किशोर डागा, मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष बहनू तिर्की, रामकृपाल प्रधान, हरिन्द्र बड़ाईक, अजय थाबेडिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
