पटमदा:अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, नाले से बरामद हुआ शव

Spread the love

पटमदा/बोड़ाम: टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर पगदा गांव (बोड़ाम थाना क्षेत्र) के समीप शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 32 वर्षीय युवक संजय कुमार महतो की दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि सिर पर हेलमेट होने के बावजूद संजय को गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बहन को ससुराल छोड़ लौट रहा था घर

मृतक संजय कुमार महतो मूल रूप से पटमदा के धाधकीडीह गांव का रहने वाला था, हालांकि पिछले 30 वर्षों से उसका परिवार मानगो के बालीगुमा (एमजीएम थाना क्षेत्र) में रह रहा था। परिजनों के अनुसार, संजय शुक्रवार को अपनी बहन को उसके ससुराल हांसपुर (पश्चिम बंगाल) पहुँचाने गया था। रात को वह अपनी पल्सर बाइक (JH 05BB-2198) से वापस बालीगुमा लौट रहा था, तभी रास्ते में पगदा गांव के पास वह किसी अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ गया।

“9 बजे तक आ जाऊँगा माँ”… आखिरी कॉल बना याद

हादसे से महज कुछ देर पहले रात करीब 8 बजे संजय ने पटमदा बाजार में अपने चचेरे भाई युधिष्ठिर महतो से मुलाकात की थी। वहां से निकलने के बाद उसने अपनी माँ को फोन कर बताया था कि वह रात 9 बजे तक घर पहुँच जाएगा। घर में माँ उसका इंतजार करती रही, लेकिन संजय नहीं पहुँचा। सुबह 9 बजे उसकी मौत की खबर ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। संजय अपने माता-पिता का एकमात्र पुत्र था।

सुबह नाले से बरामद हुआ शव

शनिवार सुबह करीब 7 बजे जब स्थानीय ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे एक नाले में पड़ी, तो वहां बाइक और युवक का शव देख इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने तत्काल हलूदबनी ओपी की पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

पुलिस का अंदेशा: भारी वाहन से हुई टक्कर

थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार के मुताबिक, दुर्घटना देर रात करीब 8:30 बजे की प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से हेलमेट होने के बावजूद सिर पर घातक चोट लगी है, उससे अंदेशा है कि किसी भारी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी होगी। टक्कर के बाद युवक उछलकर सड़क किनारे नाले में जा गिरा, जिससे रात के अंधेरे में किसी को इसकी भनक नहीं लगी।

More From Author

मुसाबनी में भीषण सड़क हादसा: खड़े हाइवा से टकराई स्कूटी, दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत, एक गंभीर

चाईबासा पुलिस की बड़ी कामयाबी: एटीएम बदलकर लाखों की ठगी करने वाला शातिर साइबर अपराधी बिहार से गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.