
चाईबासा: चाईबासा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सरकारी कर्मचारी के एटीएम कार्ड की चोरी कर उनके खाते से ₹1,54,390 की अवैध निकासी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रिंस कुमार (निवासी: बलेया भनैता, नवादा, बिहार) के रूप में हुई है। एसडीपीओ वहामन टूडू ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।
मदद के बहाने जालसाजी: फंसाया था एटीएम कार्ड
घटना की शुरुआत 14 दिसंबर 2025 को हुई थी। गोइलकेरा प्रखंड के कर्मचारी मुकु बारी चाईबासा के जैन मार्केट स्थित केनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। वहां उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। एटीएम के बाहर खड़े प्रिंस कुमार और उसके साथी ने मुकु बारी को झांसे में लिया। उन्होंने कहा कि “एटीएम पर लिखे नंबर पर कॉल करें, इंजीनियर आकर कार्ड निकाल देगा।” फोन करने पर उन्हें अमला टोला स्थित एक्सिस बैंक के पास बुलाया गया, जहाँ एक युवक ने रविवार होने का बहाना बनाकर उन्हें अगले दिन आने को कहा।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज: पेंचकस से निकाला कार्ड
जब अगले दिन मुकु बारी केनरा बैंक पहुँचे और मैनेजर को सूचना दी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक मैनेजर ने जांच में पाया कि उनके खाते से ₹1,54,390 की निकासी हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि मुकु बारी के जाने के ठीक बाद, बाहर खड़े उन्हीं युवकों ने पेंचकस की मदद से फंसा हुआ कार्ड बाहर निकाला और उनके जाने के बाद विभिन्न माध्यमों से पैसे उड़ा लिए।
बिहार के नवादा में छापेमारी, आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का पीछा करते हुए शुक्रवार की रात बिहार के नवादा (नेमदार गंज थाना क्षेत्र) में दबिश दी और मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल और एक जैकेट बरामद किया है, जिसका उपयोग उसने घटना के वक्त किया था।पुलिस के अनुसार, प्रिंस ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी है।
पुलिस टीम की सराहना
इस सफल कार्रवाई में सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार चौधरी, चंद्रशेखर, धनंजय सिंह, और अभय कुमार समेत सदर थाना के पुलिस बल शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है।
