राउरकेला में बड़ा विमान हादसा: उड़ान भरते ही इंजन फेल, खेत में गिरा चार्टर्ड प्लेन; पायलट समेत 7 घायल

Spread the love

राउरकेला: ओडिशा के स्टील सिटी राउरकेला में शनिवार दोपहर एक चार्टर्ड प्लेन के क्रैश होने से हड़कंप मच गया। राउरकेला हवाई पट्टी से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरते ही विमान का इंजन फेल हो गया, जिसके बाद विमान पास के फर्टिलाइजर क्षेत्र में एक खेत में जा गिरा। इस हादसे में पायलट सहित विमान में सवार सभी 7 लोग घायल हुए हैं।

उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन शनिवार दोपहर 12:55 बजे राउरकेला हवाई पट्टी से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुआ था। चश्मदीदों के मुताबिक, प्लेन ने जैसे ही हवा में ऊंचाई लेनी शुरू की, इंजन से अजीब आवाजें आने लगीं और वह अचानक नीचे की ओर झुकने लगा। इंजन फेल होने के कारण पायलट ने विमान को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन विमान फर्टिलाइजर टाउनशिप के पास एक खुले खेत में क्रैश हो गया।

जेपी अस्पताल में भर्ती, मची अफरा-तफरी

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। विमान में सवार 6 यात्री और 1 पायलट को मलबे से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए राउरकेला के प्रतिष्ठित जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों को चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष टीम उनका उपचार कर रही है।

क्रैश की संभावित वजह

प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी और इंजन फेल होना हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। विमान के खेत में गिरने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि पास में ही रिहायशी इलाका (टाउनशिप) था। अगर विमान घरों के ऊपर गिरता, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

प्रशासन और DGCA की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। विमानन नियामक संस्था DGCA को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है। एक तकनीकी टीम जल्द ही राउरकेला पहुँचकर ब्लैक बॉक्स और इंजन के अवशेषों की जांच करेगी, ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता चल सके।

More From Author

मझगांव: हाथी के हमले में जान गंवाने वाले प्रकाश दास के परिजनों से मिलीं भाजपा जिला अध्यक्ष गीता बालमुचु; प्रशासन को दिए सख्त निर्देश

जेपीएससी के 11 वीं से 13 वीं बैच के 40 प्रशिक्षु पहुंचे घाटशिला, सीखा कार्य का अनुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.