मझगांव: हाथी के हमले में जान गंवाने वाले प्रकाश दास के परिजनों से मिलीं भाजपा जिला अध्यक्ष गीता बालमुचु; प्रशासन को दिए सख्त निर्देश

Spread the love

मझगांव : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत बेनीसागर क्षेत्र में जंगली हाथियों का कहर जारी है। हाथी के हमले में अपनी जान गंवाने वाले प्रकाश दास के परिजनों का ढांढस बंधाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गीता बालमुचु शनिवार को तिलकुटी टोला पहुँचीं। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

“दुख की इस घड़ी में भाजपा आपके साथ”

मृतक के घर पहुँचकर गीता बालमुचु ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा ईश्वर की मर्जी के आगे किसी का वश नहीं चलता, लेकिन इस कठिन समय में भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आपके साथ खड़ा है। हम सुनिश्चित करेंगे कि आपको अकेला न छोड़ें और हर स्तर पर आपकी मदद की जाए।

अंचलाधिकारी को फोन पर दिए निर्देश

पीड़ित परिवार के बीच मौजूद रहते हुए ही जिला अध्यक्ष ने मझगांव के अंचलाधिकारी से फोन पर बात की। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि पोस्टमार्टम के बाद हाथी के हमले में मारे गए दोनों मृतकों के परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन हर संभव सहयोग करे। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि इन परिवारों को किसी भी प्रकार की प्रशासनिक दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

सहायता राशि के लिए वन विभाग से करेंगी वार्ता

गीता बालमुचु ने परिजनों को आश्वस्त किया कि वे स्वयं वन विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भेंट करेंगी। उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हाथियों के हमले का शिकार हुए मृतकों के आश्रितों को सरकारी नियम के तहत मिलने वाली सहायता राशि (मुआवजा) जल्द से जल्द प्रदान की जाए, ताकि परिवार को आर्थिक संबल मिल सके।

मौके पर मौजूद रहे भाजपा नेता

जिला अध्यक्ष के इस दौरे के दौरान उनके साथ मझगांव के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भूषण पाट पिंगुवा, मझगांव मंडल अध्यक्ष पीताम्बर राउत, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र गोप, शैलेंद्र बागची, प्रशांत पिंगुवा और सुरीन बिरुवा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने हाथियों के बढ़ते आतंक पर चिंता जताई और वन विभाग से हाथियों को खदेड़ने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

More From Author

चाईबासा पुलिस की बड़ी कामयाबी: एटीएम बदलकर लाखों की ठगी करने वाला शातिर साइबर अपराधी बिहार से गिरफ्तार

राउरकेला में बड़ा विमान हादसा: उड़ान भरते ही इंजन फेल, खेत में गिरा चार्टर्ड प्लेन; पायलट समेत 7 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.