
जमशेदपुर: शहर के विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। साकची स्थित डीएम लाइब्रेरी आगामी 25 फरवरी से पाठकों के लिए शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने लाइब्रेरी भवन का औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्य के साथ-साथ संचालन की तैयारियों का जायजा लिया।
25 फरवरी की डेडलाइन तय
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने भवन निर्माण की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त को स्पष्ट निर्देश दिया कि लाइब्रेरी का संचालन हर हाल में 25 फरवरी से शुरू हो जाना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि इस समय सीमा के भीतर सभी शेष कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा कर लिया जाए ताकि आम जनता, विशेषकर छात्रों को शीघ्र इसका लाभ मिल सके।
छात्रों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने निर्देश दिया कि यह लाइब्रेरी केवल एक भवन न बने, बल्कि अध्ययन का एक विश्वस्तरीय केंद्र बने। इसके लिए उन्होंने छात्रों के लिए आरामदायक बेंच-डेस्क और शांत वातावरण, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें और पत्रिकाओं की उपलब्धता, पर्याप्त रोशनी, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता और आधुनिक शौचालय और लाइब्रेरी के संचालन के लिए एक सुव्यवस्थित नियमावली बनाने के निर्देश दिए ताकि अध्ययन में कोई बाधा न आए।
प्रतियोगी छात्रों के लिए बनेगा अध्ययन केंद्र
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि शहर में एक ऐसी जगह की आवश्यकता थी जहाँ युवा एकाग्रता के साथ अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। उन्होंने जेएनएसी को निर्देशित किया कि लाइब्रेरी के संचालन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां, जैसे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और स्टाफ की तैनाती, पहले से सुनिश्चित कर ली जाएं।
मौके पर उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान जेएनएसी के उप नगर आयुक्त समेत भवन निर्माण विभाग के अभियंता और जिला प्रशासन के अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।
