जमशेदपुर: उद्यमी कैरव गांधी के अपहरण मामले को लेकर विहिप ने प्रशासन से की त्वरित कार्रवाई की मांग

Spread the love

जमशेदपुर: शहर के सबसे वीआईपी और सुरक्षित माने जाने वाले बिष्टुपुर के सीएच एरिया में दिनदहाड़े हुए एक अपहरण कांड ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। प्रसिद्ध उद्यमी देवांग गांधी के पुत्र कैरव गांधी का अपराधियों ने उनके घर के पास से ही अपहरण कर लिया। इस घटना ने जमशेदपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

लाल बत्ती वाली ‘फर्जी’ गाड़ी से वारदात

घटना की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों ने पुलिस और जनता को चकमा देने के लिए पूरी प्लानिंग की थी। प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों के अनुसारअपराधी सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे।किसी को शक न हो, इसलिए गाड़ी पर लाल रंग की वीआईपी बत्ती लगी थी और नंबर प्लेट भी फर्जी था।अपराधियों ने कैरव गांधी को उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर घेर कर जबरन गाड़ी में बिठाया और फरार हो गए।

गांधी परिवार से मिले विहिप अध्यक्ष, जताया समर्थन

अपहरण की सूचना मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता अपने पदाधिकारियों के साथ देवांग गांधी के आवास पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल और डरे हुए परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।मीडिया से बात करते हुए अजय गुप्ता ने कहा विश्व हिंदू परिषद इस संकट की घड़ी में गांधी परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। जमशेदपुर जैसे शहर के सुरक्षित इलाके में ऐसी वारदात होना प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि कैरव गांधी को जल्द से जल्द और सकुशल बरामद किया जाए।

पूरे राज्य में विहिप कार्यकर्ता अलर्ट

अजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पूरे झारखंड राज्य में विहिप के कार्यकर्ताओं को संदेश भेजकर अलर्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह रांची में हाल ही में अपहरण के मामलों को सुलझाकर लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, उसी तरह हमारे कार्यकर्ता भी अपने स्तर से सूचनाएं जुटा रहे हैं ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके।

दहशत में सीएच एरिया के निवासी

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पॉश इलाके सीएच एरिया के निवासियों में गहरी दहशत है। लोगों का कहना है कि जब इतने सुरक्षित इलाके में अपराधियों ने लाल बत्ती लगी गाड़ी का इस्तेमाल कर अपहरण कर लिया, तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है।

More From Author

जमशेदपुर: 25 फरवरी से खुलेगी साकची की नई ‘डीएम लाइब्रेरी’,डीसी कर्ण सत्यार्थी ने किया निरीक्षण

गालूडीह: तारापदो महतो हत्याकांड मामले को लेकर परिजनों से मिले कुणाल षाड़ंगी, डीजीपी और ग्रामीण एसपी से त्वरित कार्रवाई की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.