
गालूडीह: गालूडीह थाना क्षेत्र के पुत्रू गांव निवासी तारापदो महतो की निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में शोक और तनाव का माहौल है। शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी मृतक के गांव पहुँचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
“दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे”: कुणाल षाड़ंगी
पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि यह एक जघन्य अपराध है और अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे कानून के शिकंजे से बचने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने परिजनों से आग्रह किया कि वे धैर्य रखें और मृतक का अंतिम संस्कार संपन्न कराएं, ताकि प्रशासन बिना किसी अवरोध के आगे की कानूनी और वैज्ञानिक जांच प्रक्रिया को पूरा कर सके।
डीजीपी और ग्रामीण एसपी से की बात
मामले की गंभीरता को देखते हुए कुणाल षाड़ंगी ने मौके से ही पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क साधा। उन्होंने मृतक के बड़े भाई षष्ठी महतो की मौजूदगी में ग्रामीण एसपी से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने मामले की निष्पक्ष और प्रभावी जांच सुनिश्चित करने तथा संदिग्धों को जल्द गिरफ्तार करने का आग्रह किया।उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा से भी बात की। उन्होंने डीजीपी को घटना की वीभत्सता से अवगत कराया और दोषियों के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई की मांग की जो समाज में नजीर बने।
“हेमंत सरकार में अपराधियों को संरक्षण नहीं”
परिजनों से बातचीत के दौरान झामुमो प्रवक्ता ने कड़े शब्दों में कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा हेमंत सोरेन की सरकार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। यहाँ न तो अपराधियों को संरक्षण मिलता है और न ही दोषियों को छोड़ा जाता है। झामुमो पूरी मजबूती के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हम अंतिम सांस तक उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।
न्याय का भरोसा
कुणाल षाड़ंगी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग करेंगे ताकि जांच की दिशा भटकने न पाए। इस दौरान गांव के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की।
