
जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना पुलिस ने कासमार गांव के पास हुई सनसनीखेज हत्या के मामले का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कामयाबी पुलिस द्वारा गठित विशेष छापेमारी टीम के सटीक अनुसंधान और त्वरित एक्शन के बाद मिली है।
क्या था मामला?
बीती 13 जनवरी की रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कासमार गांव के समीप बाड़ी घाटी रोड के किनारे एक युवक का लहूलुहान शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, तो मृतक की पहचान अजय श्रीवास्तव के रूप में हुई। अजय की हत्या धारदार हथियार से की गई थी, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल था।
हत्या की वजह: रंजिश और पैसे का विवाद
एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने जब मामले की तहकीकात शुरू की, तो कड़ियां आपस में जुड़ती गईं। पुलिस जांच में निम्नलिखित तथ्य सामने आए।मृतक अजय श्रीवास्तव और आरोपियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना से कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच तीखी कहासुनी और मारपीट की नौबत आई थी। हत्या के पीछे पैसों के विवाद की बात भी सामने आई है, जिसे लेकर आरोपियों ने अजय को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने छापेमारी कर इस हत्याकांड के दो आरोपियों सिद्धार्थ कुमार और राहुल कुमार सिंह को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए सामान और साक्ष्य बरामद किए हैं।वारदात में प्रयुक्त एक धारदार चाक,मृतक की जेब से निकाले गए 11 हजार 580 रुपये, एक मोबाइल फोन, खून से सना जैकेट (जो घटना के वक्त पहना गया था) और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। साक्ष्यों के संकलन के बाद दोनों आरोपियों को कागजी कार्रवाई पूरी कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया गया है। पुलिस इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि मान रही है क्योंकि घटना के तुरंत बाद आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने में मदद मिली है।
