
सरायकेला।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को सरायकेला जिले में जागरूकता की लहर देखने को मिली। एनार गवर्नमेंट हाई स्कूल की छात्राओं ने एक भव्य प्रभात फेरी निकालकर आम जनमानस को सुरक्षित सड़क परिवहन का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने किया।
“सजगता ही सुरक्षा है”: गेस्ट हाउस एरिया में गूंजे नारे
छात्राओं की यह प्रभात फेरी स्कूल परिसर से शुरू होकर शहर के महत्वपूर्ण गेस्ट हाउस एरिया से गुजरी और पुनः स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई। हाथों में तख्तियां और स्लोगन लिए छात्राओं ने “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” के नारे लगाकर राहगीरों और वाहन चालकों का ध्यान आकर्षित किया।
डीटीओ ने सिखाए जीवन बचाने के ‘नियम’
जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने छात्राओं और उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के चार प्रमुख स्तंभों पर जोर दिया।दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है। शराब पीकर वाहन चलाना खुद और दूसरों की जान जोखिम में डालना है। निर्धारित गति सीमा का पालन करने से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। ट्रैफिक सिग्नल और संकेतों की अनदेखी न करें।
सामूहिक शपथ से हुआ समापन
प्रभात फेरी के समापन पर डीटीओ ने सभी छात्राओं, शिक्षकों और स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक माह का अभियान नहीं, बल्कि जीवन भर की आदत होनी चाहिए। छात्राएं अपने घर जाकर अपने अभिभावकों को भी इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगी, जिससे यह संदेश समाज के हर कोने तक पहुंचेगा।
जन-जागरूकता पर जोर
डीटीओ गिरजा शंकर महतो ने बताया कि इस पूरे माह के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, सेमिनार और सघन जांच अभियान चलाया जाएगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके।
