जमशेदपुर: व्यापार में ‘चिल्लर’ की किल्लत दूर कर रहा सिंहभूम चैंबर; अब तक बांटे ₹20 लाख के सिक्के, छोटे दुकानदारों को बड़ी राहत

Spread the love

जमशेदपुर ।बाजार में रोजमर्रा के व्यापार के दौरान होने वाले छोटे लेन-देन की समस्या का समाधान निकालने के लिए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मोर्चा संभाल रखा है। सोमवार को चैंबर भवन में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से एक विशेष सिक्का वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ₹2,00,000 (दो लाख रुपये) के सिक्के सदस्यों और व्यापारियों के बीच वितरित किए गए।

व्यापारियों की व्यावहारिक समस्या का समाधान

अक्सर देखा जाता है कि बाजार में ₹1, ₹2, ₹5 और ₹10 के सिक्कों की कमी के कारण ग्राहकों और दुकानदारों के बीच विवाद या लेन-देन में देरी होती है। चैंबर अध्यक्ष मानव केडिया ने कहा कि छोटे व्यापारियों को इस समस्या से सबसे ज्यादा जूझना पड़ता है। चैंबर इस व्यावहारिक चुनौती को समझते हुए बैंकों के साथ मिलकर निरंतर सिक्कों की उपलब्धता सुनिश्चित करा रहा है।

अब तक 20 लाख रुपये के सिक्कों का वितरण

उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि चैंबर अब तक विभिन्न बैंकों के सहयोग से शहर के व्यापारियों के बीच करीब ₹20,00,000 (बीस लाख रुपये) के सिक्के वितरित कर चुका है। उन्होंने कहा कि सिक्कों की उपलब्धता से न केवल व्यापार में सुगमता आती है, बल्कि छोटे स्तर के रोजगार और फुटकर विक्रेताओं को भी बड़ी मजबूती मिलती है।स्थायी समाधान की ओर चैंबर के कदमसचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) भरत मकानी ने बताया कि सदस्यों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस अभियान को भविष्य में और भी विस्तार दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पदाधिकारी अमित कुमार दे ने भी अपने विचार रखे और इस पहल में बैंक के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

अभियान में इनकी रही सक्रिय भूमिका

सिक्का वितरण अभियान की सफलता में चैंबर की पूरी टीम एकजुट होकर कार्य कर रही है। इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष: मानव केडिया,महासचिव: पुनीत कांवटिया,उपाध्यक्ष: अनिल मोदी (ट्रेड), राजीव अग्रवाल (टैक्स), हर्ष बकरेवाल (इंडस्ट्री), अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ,सचिव:भारत मकानी, अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा ,कोषाध्यक्ष: सीए अनिल अग्रवाल मौजूद रहे ।

More From Author

सरायकेला: सड़क सुरक्षा को लेकर छात्राओं ने भरी हुंकार; प्रभात फेरी निकाल ‘डीटीओ’ ने दिया सुरक्षित सफर का संदेश

जोजोबेड़ा हत्याकांड: झामुमो नेता दुबराज नाग समेत दो दोषी करार; जमीन कारोबारी संजीव सिंह की हत्या में 23 को होगा सजा का एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.