मानगो: डेंटल क्लिनिक में दिनदहाड़े दीवार तोड़कर घुसे चोर, टीवी-लैपटॉप लेकर भाग रहे एक आरोपी को लोगो ने दबोचा

Spread the love

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के संकोसाई रोड नंबर-1 में बुधवार दोपहर अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक डेंटल क्लिनिक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता से एक चोर पकड़ा गया, जबकि उसका साथी माल लेकर भागने में सफल रहा।

पीछे की दीवार तोड़कर क्लिनिक में दाखिल हुए अपराधी

घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब संकोसाई स्थित ‘ललिता परशुराम डेंटल क्लिनिक’ को निशाना बनाया गया। दो अज्ञात चोर क्लिनिक के पीछे के हिस्से में पहुंचे और दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने वहां रखा कीमती एलईडी टीवी और लैपटॉप समेटा और फरार होने की कोशिश करने लगे।

शोर मचते ही मची अफरातफरी, लोगों ने दिखाया साहस

जैसे ही चोर सामान लेकर बाहर निकले, आसपास के लोगों की नजर उन पर पड़ गई। संदिग्ध स्थिति देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और दोनों का पीछा किया। भीड़ से घिरता देख दोनों अपराधी घबरा गए। इस दौरान एक चोर को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरी गलियों का फायदा उठाकर रफूचक्कर होने में कामयाब रहा।

पुलिस को सौंपा आरोपी, पूछताछ जारी

सूचना मिलते ही मानगो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे उसके फरार साथी के बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि यह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हो सकता है जो इलाके में बंद घरों और दुकानों की रेकी करता है।

व्यापारियों में दहशत, गश्त बढ़ाने की मांग

क्लिनिक संचालक ने बताया कि लैपटॉप चोरी होने से क्लिनिक का महत्वपूर्ण डेटा और मरीजों का रिकॉर्ड भी प्रभावित हुआ है, जिससे कामकाज में बड़ी परेशानी आएगी।वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना से संकोसाई के व्यापारियों और निवासियों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में पुलिस की गश्ती नाममात्र की है।दोपहर के समय सूनसान सड़कों पर अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है।लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाए और नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए।

More From Author

विद्यापति नगर में बन रही है 31 फीट ऊंची सरस्वती मां की भव्य प्रतिमा, पूरे पूर्वी भारत में बनेगी आकर्षण का केंद्र

जमशेदपुर: ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने की उठी मांग, आंदोलनकारी मंच ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.