
जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार, रामटेकरी रोड (फिरंगी चौक) में चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। बीती रात एक घर में चल रहे शादी समारोह का फायदा उठाकर चोरों ने करीब 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल है।
तड़के 3 बजे वारदात, मेहमानों की मौजूदगी में हुई चोरी
घर के मालिक सुखविंदर सिंह सग्गु ने बताया कि उनके घर में शादी का कार्यक्रम था, जिसके कारण घर में काफी संख्या में रिश्तेदार और मेहमान आए हुए थे। इसी भीड़भाड़ और थकान का फायदा उठाते हुए 21 जनवरी की सुबह करीब 3:00 बजे एक अज्ञात चोर घर के अंदर दाखिल हुआ।हैरानी की बात यह है कि घर में इतने लोगों की मौजूदगी के बावजूद चोर ने बड़ी सफाई से कीमती सामानों को बटोरा और फरार हो गया। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक संदिग्ध युवक को चोरी करते देखा जा सकता है।
क्या-क्या ले गए चोर?
सुखविंदर सिंह के अनुसार, चोरों ने जीवन भर की कमाई और शादी के लिए रखे गहनों को गायब कर दिया है। 60 ग्राम के 2 सोने के कड़े, 30 ग्राम की 2 अंगूठियां, 20 ग्राम की चेन, 5 ग्राम का लॉकेट और 40 ग्राम की 4 कान की बालियां,150 ग्राम की 12 चांदी की चूड़ियां,30 हजार रुपये नकद और करीब 10 हजार रुपये कीमत की दो महंगी घड़ियां।
पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज
पीड़ित सुखविंदर सिंह सग्गु ने जुगसलाई थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
स्थानीय निवासियों में गुस्सा
शादी वाले घर में हुई इस बड़ी चोरी ने स्थानीय पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना होना पुलिस की विफलता है।
