झारखंड सरकार देगी स्वास्थ्य बीमा का लाभ, मंत्री ने संगठन से मांगी पत्रकारों की सूची

Spread the love

रांची/जमशेदपुर : झारखंड के पत्रकारों को जल्द ही सरकार की ओर से स्वास्थ्य बीमा का कवच मिलने जा रहा है। बुधवार को ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल हाउस (रांची) में स्वास्थ्य मंत्री डॉ० इरफान अंसारी से मुलाकात की और श्रमजीवी पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

“पत्रकार समाज का आईना, उन्हें सुरक्षा देना सरकार का कर्तव्य”: डॉ० इरफान अंसारी

मुलाकात के दौरान प्रीतम भाटिया ने मांग रखी कि राज्य के हर वर्ग के पत्रकारों को, चाहे वे छोटे हों या मध्यम संस्थान से, स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए। इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जिस तरह सरकार वकीलों और अन्य विभाग के कर्मियों को बीमा दे रही है, उसी तर्ज पर पत्रकारों को भी यह सुविधा दी जाएगी। मंत्री ने स्वीकार किया कि पत्रकार सरकार और जनता के बीच समन्वय की कड़ी हैं, अतः उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।मंत्री ने AISMJWA को राज्य भर के सक्रिय पत्रकारों की सूची विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि बीमा प्रक्रिया को धरातल पर उतारा जा सके।

संगठन जल्द सौंपेगा जिलों की सूची

राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया ने स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्त किया कि संगठन बहुत जल्द झारखंड के सभी जिलों से श्रमजीवी पत्रकारों का डेटा तैयार कर विभाग को सौंप देगा। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य हर उस पत्रकार को लाभ दिलाना है जो विपरीत परिस्थितियों में भी जनता की आवाज बुलंद करता है।

पत्रकार हित सर्वोपरि”: विनोद सिंह एवं आशीष गुप्ता

मुलाकात के बाद जमशेदपुर शहरी जिलाध्यक्ष विनोद सिंह और महासचिव आशीष गुप्ता ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि स्वास्थ्य बीमा दिलाना संगठन की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य बीमा के अलावा अन्य कई ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जिनसे अभी भी पत्रकार वंचित हैं। संगठन जल्द ही एक बैठक कर अन्य अधिकारों के लिए रणनीति तैयार करेगा।

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल

स्वास्थ्य मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में प्रीतम भाटिया के साथ जमशेदपुर शहरी जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, जिला महासचिव आशीष गुप्ता, कोल्हान प्रभारी अजय महतो, और सचिव विपिन चंद पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित थे।

More From Author

जुगसलाई में शादी वाले घर में बड़ी सेंधमारी: खुशियों के बीच 25 लाख के गहने और नकदी पार, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.