गुवा/किरीबुरू: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत किरीबुरू थाना क्षेत्र के कुमड़ी गांव स्थित सारंडा जंगल में गुरुवार अहले सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की सूचना है। । सूत्रों के अनुसार, अब तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, जिसमें एक एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी शामिल बताया जा रहा है।
खुफिया इनपुट पर ‘ की करवाई
झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि सारंडा के घने जंगलों में नक्सलियों का एक बड़ा दस्ता किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बैठक कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रणनीति बनाई गई और सीआरपीएफ , कोबरा और झारखंड जगुआर की एक संयुक्त टीम को मैदान में उतारा गया।
हवाई और जमीनी घेराबंदी
सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेरने के लिए दोतरफा रणनीति अपनाई।दो हेलीकॉप्टर की मदद से जंगल के ऊपर से हवाई निगरानी की गई ताकि नक्सलियों के भागने के रास्तों को ब्लॉक किया जा सके।जमीन पर सुरक्षाबलों की टुकड़ियों ने पैदल आगे बढ़ते हुए नक्सलियों के ठिकानों पर धावा बोला।
घंटों चली भीषण फायरिंग
सुरक्षाबलों की मौजूदगी की भनक लगते ही नक्सलियों ने ऊंचे पेड़ों और पहाड़ियों का सहारा लेकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। घने जंगलों में घंटों तक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजती रही।
आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
हालांकि, सूत्रों ने 10 नक्सलियों के मारे जाने और भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी का दावा किया है, लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल पर सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
