ऑनलाइन निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, आजाद नगर में ‘ग्लोबल ट्रैवल्स’ वेबसाइट का बड़ा फ्रॉड उजागर

Spread the love

जमशेदपुर।शहर में ऑनलाइन निवेश और डेली टास्क के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित जिशु भवन के पास संचालित ‘ग्लोबल ट्रैवल्स’ नामक वेबसाइट के माध्यम से सैकड़ों लोगों को झांसा देकर बड़ी रकम हड़प ली गई।

1,800 रुपये से लेकर लाखों तक का निवेश कराया गया

पुलिस के अनुसार, वेबसाइट द्वारा निवेशकों को शेयर इन्वेस्टमेंट और डेली टास्क के जरिये रोजाना कमाई का लालच दिया जाता था। इसमें लोगों को 1,800 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। बदले में हर दिन एक निश्चित प्रतिशत रिटर्न और बोनस देने का वादा किया गया था।

20 से 25 डेली टास्क देकर बढ़ाया विश्वास

वेबसाइट के यूजर्स को प्रतिदिन 20 से 25 छोटे-छोटे टास्क दिए जाते थे, जिनमें होटल या ट्रैवल एजेंसी की फोटो को 5-स्टार रेटिंग देना, लिंक शेयर करना या सोशल मीडिया पर प्रमोशनल पोस्ट करना शामिल था। शुरुआती दिनों में वेबसाइट ने कुछ यूजर्स को रिटर्न भी दिया, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ गया और उन्होंने धीरे-धीरे बड़ी रकम इसमें निवेश कर दी।

अचानक ठप हुई वेबसाइट, भड़के निवेशक

बीते सप्ताह अचानक वेबसाइट ने रिडीम और विड्रॉ सिस्टम बंद कर दिया। जब निवेशकों ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की तो वेबसाइट पूरी तरह बंद मिली। इससे नाराज़ होकर सैकड़ों निवेशक रविवार को आजाद नगर स्थित कंपनी के कथित ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने ऑफिस में तोड़फोड़ भी की।

पुलिस ने संभाली स्थिति, जांच शुरू

सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रारंभिक जांच में यह मामला मल्टी-लेवल ऑनलाइन स्कैम (Multi-Level Online Scam) प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने वेबसाइट से जुड़े बैंक खातों, सर्वर और डिजिटल ट्रांजेक्शन डेटा की जांच शुरू कर दी है।आजाद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है। तकनीकी जांच के जरिए वेबसाइट से जुड़े संचालकों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।”

फ्रॉड की रकम करोड़ों में होने का अनुमान

पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ठगी की राशि कई करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। इसमें शहर के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों से भी लोग प्रभावित हुए हैं।

More From Author

घाटशिला उपचुनाव : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी बोले – झारखंड में भी बनाएं डबल इंजन की सरकार

मनोहरपुर :ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ी गई बैल तस्करी, आठ जोड़ी बैल जब्त — पुलिस ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.