
मुजफ्फरपुर (बिहार): मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर ओवरब्रिज के पास एक दुखद घटना में ट्रेन से कटकर दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बहनें अलग-अलग बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर कार्यरत थीं। उनके शव सोमवार सुबह रेल ट्रैक के किनारे से बरामद किए गए।
पटना से लौटते वक्त हुआ हादसा
मृतक बहनें दानापुर के शांति नगर मुहल्ले की रहने वाली थीं। उनकी पहचान 27 वर्षीय स्वाति शाह (केनरा बैंक में पीओ) और 26 वर्षीय सरूचि साह (एसबीआई में पीओ) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें पटना से मुजफ्फरपुर लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रैक पर सरुचि का फोन मिला, जिससे पुलिस ने उनके परिवार से संपर्क किया और दोनों की पहचान सुनिश्चित हो सकी।
एक थी शादीशुदा और दूसरी बहन कुंवारी
मृतक सरुचि की शादी इसी साल फरवरी में मधुबनी जिले के अन्नपुरा निवासी पीयूष कुमार झा से हुई थी, जो मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, छोटी बहन स्वाति कुंवारी थी।स्थानीय लोगों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि दोनों बहनें चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थीं और इसी दौरान फिसलकर नीचे गिर गईं। चूंकि दोनों तरफ से ट्रेनें गुजर रही थीं, वे उसकी चपेट में आ गईं। पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को रेलवे ट्रैक के बीच से बरामद किया है। एक बहन का बायां पैर कटा हुआ था, जबकि दूसरी का पूरा चेहरा खून से लथपथ था। घटनास्थल से उनका बैग, टिफिन, चप्पल और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
जीआरपी और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि दोनों बहनें भगवानपुर तक कैसे पहुंचीं और किस स्थिति में उनकी मौत हुई – क्या वे ट्रेन से गिरीं या किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी जान गई। यह घटना पूरे इलाके में शोक का माहौल है।