
जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पास सोमवार सुबह अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सीएनजी टेंपो में भीषण आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद टेंपो में लगातार दो धमाके हुए, जिसके कारण आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए स्टेशन क्षेत्र में तनाव जैसा माहौल बन गया।
राहगीरों ने दिखाई चिंगारी, कुछ ही पलों में भड़की आग
मिली जानकारी के अनुसार, टेंपो चालक पवन राय (निवासी— कीताडीह) यात्रियों को लेकर स्टेशन से निकले ही थे कि अचानक राहगीरों ने वाहन के नीचे से चिंगारी निकलते देखा और उसे रोकने के लिए आवाज दी। चालक ने तुरंत टेंपो रोका ही था कि उससे धुआँ निकलने लगा और कुछ ही सेकेंड में आग भड़क उठी।
दो धमाकों से मचा हड़कंप, सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले
आग तेजी से फैलते ही चालक व यात्री तत्काल टेंपो से कूदकर दूर भाग गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते टेंपो लपटों में पूरी तरह घिर गया और दो जोरदार धमाके भी हुए। धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई देने से लोग घबरा गए।इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा।
दमकल टीम ने आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही पीसीआर वैन, आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। थोड़ी देर बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
