
जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीचएरिया रोड नंबर-5 में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। स्थानीय निवासी बासु के घर में दिनदहाड़े घुसे चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गई संपत्ति का अनुमान 10 से 15 लाख रुपए लगाया जा रहा है।
परिवार के बाहर जाते ही चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
चोरी की यह घटना तब हुई जब परिवार के सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। बासु सुबह करीब 11 बजे अपने बड़े पापा से मिलने रामनगर गए हुए थे। परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी सुबह से ही बाहर थे, जिसके कारण दोपहर तक घर खाली रहा। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर पहले मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा।अंदर घुसकर उन्होंने चार दरवाजों के ताले तोड़े, और घर के कमरों में रखी दोनों अलमारियों के लॉकर को भी तोड़कर खोल लिया।
हाल ही में हुई थी शादी, सारे गहने चोरी
घर मालिक बासु जब कुछ ही देर बाद अपने घर लौटे तो उन्होंने ताला टूटा हुआ देखा और अंदर जाकर चोरी का पता चला। बासु ने पुलिस को बताया कि हाल ही में घर में शादी हुई थी, जिसके चलते घर में भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने रखे हुए थे। चोरों ने मौका पाकर शादी के सभी गहने, नकद राशि और अन्य कीमती सामान समेट लिया।
पुलिस जांच जारी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम
सूचना मिलते ही कदमा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की बारीकी से जांच की। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चोरों ने पहले रेकी की होगी और परिवार के बाहर जाने के समय का उन्हें पूरा अंदाज़ा था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।दिनदहाड़े हुई इस वारदात से कदमा क्षेत्र के निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
