
जमशेदपुर। सोनारी के आरएमएस हाई स्कूल, बालीचेला ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने स्कूल को कक्षा 12वीं (आईएससी) तक के संचालन की पूर्ण मान्यता प्रदान कर दी है। इसके साथ ही, यह स्कूल अब आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) दोनों बोर्ड से संबद्ध हो गया है।यह उपलब्धि जमशेदपुर शहर, विशेष रूप से सोनारी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब यहाँ के छात्रों को कक्षा 11वीं और 12वीं तक राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।
विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना
स्कूल प्रबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मान्यता के पीछे पिछले कुछ वर्षों में स्कूल की आधारभूत संरचना को विश्वस्तरीय बनाने का अथक प्रयास रहा है।राजेश झुनझुनवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में अत्याधुनिक फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासरूम, एक विशाल लाइब्रेरी, बड़ा खेल का मैदान और अलग प्रशासनिक ब्लॉक तैयार किया गया है। सीआईएससीई की निरीक्षण टीम ने सभी मानकों पर स्कूल को पूरी तरह खरा पाया और तुरंत हरी झंडी दिखा दी।
इसी सत्र से शुरू होगा 11वीं में दाखिला
प्रिंसिपल ने खुशी जताते हुए घोषणा की कि कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए फॉर्म 8 दिसंबर से जारी हो गए हैं। साइंस और कॉमर्स दोनों स्ट्रीम में कुल 100 सीटें होंगी।दाखिला प्रवेश परीक्षा और क्लास 10वीं के अंकों के आधार पर होगा।स्कूल ने महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए छात्राओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।प्रबंधन ने जल्द ही ह्यूमैनिटीज़ (Arts) स्ट्रीम भी शुरू करने की योजना बनाई है।
दशकों की दूरदर्शिता का परिणाम
आरएमएस हाई स्कूल स्वर्गीय डी० पी० खरिया (पूर्व डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, टाटा स्टील और राजस्थान मैत्री संघ के संस्थापक अध्यक्ष) की दूरदर्शिता का जीता-जागता प्रमाण है।2003 में टाटा स्टील से सब-लीज पर लिए गए इस स्कूल की शुरुआत हिंदी मीडियम और झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से संबद्धता के साथ हुई थी।2011 में इसे अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में बदला गया।2023 में इसे आईसीएसई (10वीं) की मान्यता मिली, और अब 2025 में आईएससी (12वीं) की पूर्ण मान्यता मिल गई है।आज यह स्कूल 1000 से अधिक बच्चों के भविष्य को संवार रहा है और नई मान्यता मिलने से इसकी शैक्षणिक यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ गया है।
