
जमशेदपुर। शहर के व्यस्ततम साकची थाना क्षेत्र में हाथी-घोड़ा मंदिर के समीप मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क के बीचों-बीच खराब होकर खड़े एक ट्रेलर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टेंपो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
टक्कर इतनी भीषण कि लोहे के बीच फंस गया चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रेलर बीच सड़क पर खराब होकर खड़ा था। पीछे से आ रहे टेंपो की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह सीधे ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। चालक स्टयरिंग और लोहे के फ्रेम के बीच बुरी तरह फंस गया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव और चोट के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद टेंपो के मलबे से घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने यातायात बहाल कराया
घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क के बीचों-बीच क्षतिग्रस्त वाहनों के होने के कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया।
खराब ट्रेलर और तेज रफ्तार बनी काल
हादसे ने एक बार फिर शहर की सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क के बीच में खराब वाहनों को बिना किसी संकेतक के खड़ा छोड़ देना मौत को दावत देने जैसा है। साथ ही, शहर के भीतर वाहनों की अनियंत्रित गति भी ऐसे हादसों का मुख्य कारण बन रही है।
