
जमशेदपुर।झारखंड, बंगाल और ओडिशा की ख्यातिप्राप्त युवा गायिका एवं सा-रे-गा-मा लिटिल चैंप तथा वॉयस ऑफ इंडिया जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी मधुर आवाज़ से लाखों संगीतप्रेमियों का दिल जीत चुकीं श्रद्धा दास ने अब एक और नई उपलब्धि हासिल की है। श्रद्धा दास का पहला बांग्ला भाषा में भक्ति गीत मां दुर्गा के चरणों में समर्पित किया गया है, जिसकी रिकॉर्डिंग और शूटिंग हाल ही में कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित स्टूडियो में पूरी की गई।
गीत मां दुर्गा को समर्पित
श्रद्धा दास के इस गीत को विशेष रूप से आगामी दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। गीत का रीमिक्स उत्पल दास ने किया है, जबकि इसकी कंपोज़िशन रमेश दास द्वारा दी गई है। मधुर स्वर और आधुनिक संगीत संयोजन के मेल ने इसे खास बना दिया है।
कोलकाता और जमशेदपुर के पंडालों में गूंजेगा श्रद्धा का गीत
श्रद्धा दास के मामा श्रीकांत देव ने जानकारी दी कि इस बार कोलकाता के अलावा जमशेदपुर के कई प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धा दास का बांग्ला गीत गूंजेगा। इससे पूजा का माहौल और भी भक्तिमय और संगीतमय हो जाएगा।