सहरसा में RJD नेता के पुत्र की संदेहास्पद मौत, पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

सहरसा।बिहार के सहरसा जिले में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब RJD नेता सुरेन्द्र यादव के पुत्र का शव संदेहास्पद परिस्थिति में बरामद किया गया। यह घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ढाब गांव की है। मृतक की पहचान प्रीतम कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

रात में खाना खाने के बाद लापता हुआ था युवक

परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए थे। देर रात कब प्रीतम घर से बाहर निकला, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। शुक्रवार तड़के जब उसकी मां पानी लेने के लिए ट्यूबवेल के पास गईं, तो उन्होंने बेटे को अचेत अवस्था में जमीन पर गिरा हुआ देखा। शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अचानक हुई इस मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि प्रीतम की किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था, इसलिए यह मामला संदेहास्पद लग रहा है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि,“शव को संदेहास्पद स्थिति में आवासीय परिसर से बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।”

इलाके में मातम और तनाव

घटना के बाद पूरे ढाब गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मामले की गहराई से जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है और हर एंगल से मामले की तहकीकात में जुटी है।

More From Author

जामताड़ा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल — विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बांटी सिलाई मशीनें

चतुर्थ बाल मेला की तैयारियों को लेकर विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में हुई बैठक, स्लम एरिया में रहने वाले बच्चे भी शामिल होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.